Top
Begin typing your search above and press return to search.

मालवीय रोड को अभियान चलाकर अवैध कब्जो से मुक्त करवाया

यातायात पुलिस अमले के साथ मिलकर सघन अभियान चलाया

मालवीय रोड को अभियान चलाकर अवैध कब्जो से मुक्त करवाया
X

अभियान में 3 दर्जन अवैध कब्जे हटाये

रायपुर। नगर निगम रायपुर के आयुक्त रजत बंसल के आदेषानुसार नगर निगम जोन 4 व 7 नगर निवेष अमले ने संयुक्त रूप से राजधानी शहर के मालवीय रोड बाजार क्षेत्र में मुख्य मार्ग के दोनो ओर जनहित में जनसुविधा हेतु सुगम आवागमन बाजार क्षेत्र में लोगो को देने यातायात पुलिस अमले के साथ मिलकर सघन अभियान चलाया एवं मालवीय रोड को अवैध कब्जो से मुक्त करवाया।

अभियान जोन 4 कमिष्नर आरके डोंगरे व जोन 7 कमिष्नर संतोष पांडे के नेतृत्व व जोन 4 के उपअभियंता मयंक राठौर, जोन 7 उपअभियंता लोचन चौहान की उपस्थिति में चलाया गया।

इस दौरान निगम जोन 4 व 7 नगर निवेष की टीम ने लगभग 3 दर्जन अवैध कब्जे मालवीय रोड के दोनो ओर से जयस्तंभ चौक से सिटी कोतवाली चौक के मध्य सडक पर से हटाये ।

संबंधित अवैध कब्जाधारियों के सडक पर व्यवसाय हेतु लगाये गये सामानो की कडाई से जप्ती की गई। संबंधितों को हिदायत दी गई कि दोबारा सडक पर अवैध कब्जा न जमाये अन्यथा की स्थिति में सडक से सामानो की जप्ती करने के साथ अवैध कब्जाधारियों पर जुर्माना किया जायेगा। इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

सडक पर किसी भी हालत में कब्जा न करें। इस प्रकार जनषिकायतो का त्वरित निदान किया गया व मालवीय रोड को अवैध कब्जो से मुक्त करके नागरिको को बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गो में सुगम आवागमन उपलब्ध करवाया गया। आगे भी निगम द्वारा यातायात पुलिस के साथ मिलकर मुख्य मार्ग के कब्जे हटाने अभियान जनहित में जनसुविधा हेतु सतत जारी रहेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it