मालवीय नगर में पानी की स्थिति बदतर : सोमनाथ
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने अपनी ही सरकार पर तंज कसा और कहा कि गंदे पानी की आपूर्ति, व्यवस्थित जलापूर्ति का काम तो हमारे विभाग का है

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में राजधानी में पानी के संकट पर आज आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने अपनी ही सरकार पर तंज कसा और कहा कि गंदे पानी की आपूर्ति, व्यवस्थित जलापूर्ति का काम तो हमारे विभाग का है वह तो हरियाणा के हाथ में नहीं हैं।
उन्होंने मालवीय नगर इलाके में आज पानी की स्थिति को बदतर बताते हुए यहां तक कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री की अनुपस्थिति पर भी संकेत किया कि मैंने जो लिखकर दिया है पता नहीं क्या होगा क्योंकि न तो मुख्यमंत्री हैं, न उपमुख्यमंत्री। उन्होंने कहा कि हुमायुंपुर, सर्वोदय इंकलेव, हौजखास, गौतम नगर, सफदरजंग एंकलेव सहित कई इलाकों में जल संकट है। यहां पहले दो समय आपूर्ति हो रही थी जिसे एक बार कर दिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा था कि जहां जो हालात है उससे बेहतर होगी। लेकिन मेरे यहां गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है। उन्होने झुग्गियों में पानी के व्यक्तिगत कनेक्शन देने पर बल देते हुए कहा कि हास्यापद है कि प्राइवेट टैंकर में मोटर हैं लेकिन जल बोर्ड के टैंकर में नहीं होते। इसलिए जरूरी है कि आपूर्ति को सुधारा जाए। इसके बाद आप विधायक गिरीश सोनी ने जलापूर्ति पर सवाल उठाए तो स्पीकर ने कहा चर्चा के लिए कहते तो जरूर करवाते।
आज विधानसभा का कामकाज शुरू होने से ठीक पहले रामनवमी के मुद्दे को कार्यवाही से हटा दिया गया। लेकिन शून्यकाल में भाजपा विधायक जगदीश प्रधान ने जींस रंगाई फैक्ट्रियों के चलते सभापुर गांव में दर्जनों कैंसर के मामलों का उल्लेख किया। फैक्ट्रियों से निकला पानी भूमिगत पानी को दूषित कर रहा है और यह सिंचाई में इस्तेमाल होने पर लोग दूषित सब्जियों व अन्य पैदावार को खाकर लोग कैंसर व अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं।
यमुना पर पंटून पुल बना है उसके आसपास जो खेती हो रही है वह जहरीली है। वहां सब्जी की बिक्री रोकी जाए क्योंकि यह सब्जी खाकर बीमारी तय है। आम आदमी पार्टी के विधायक एसके बग्गा ने ईडब्ल्यूएस के बच्चों से नौंवी क्लास के बच्चों से फीस मांगी जा रही है। डीएवी स्कूल मौसम विहार में प्रिंसीपल ने कहा जो करना है कर लो, नहीं तो बच्चों को स्कूल से निकाल दूंगी।
किताबों, कॉपियों, वर्दी की बिक्री कर रहे हैं। बवाना विधायक रामचंद्र ने ग्राउंड रेंट जमा करवाने के लिए फैक्ट्री मालिकों को पटपड़गंज जाने का मुद्दा उठाया। आप विधायक गिरीश सोनी ने लाइब्रेरी शुरू करवाने का मुद्दा उठाया और कहा कि समाज कल्याण विभाग कह रहा है कि इसके रखरखाव की व्यवस्था कौन करेगा। इस बाबत 2015 से पत्र लिख रहा हूं। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।
भाजपा विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने ब्लड बैंक की दयनीय हालत पर ध्यान आकर्षित करवाते हुए कहा कि कुल 68 में 32 के पास ब्लड बैंक के लाइसेंस लंबित हैं। जबकि आदर्श शास्त्री ने द्वारका एसडीएम पर खुली बेईमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से सरकार आई है तीन वर्ष से एसडीएम समस्या दूर नहीं करते, उलटा डीडीए की भूमि पर 74-4 के केस चल रहे हैं।
अल्का लांबा ने चंद्रावल नगर, साइकिल मार्केट में पानी जमा है नगर निगम और लोक निर्माण अपनी जिम्मेदारी नहीं तय कर पाने का मुद्दा उठाया।


