माल्या का जेटली पर लगाया गया आरोप सरासर झूठ : छीना
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजिंदर मोहन सिंह छीना ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर शराब कारोबारी विजय माल्या द्वारा उनके साथ हुई बैठक संबंधी लगाए गए आरोपों को सरासर झूठा बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है

अमृतसर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजिंदर मोहन सिंह छीना ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर शराब कारोबारी विजय माल्या द्वारा उनके साथ हुई बैठक संबंधी लगाए गए आरोपों को सरासर झूठा बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है।
श्री छीना ने गुरुवार को यहां जारी वक्तव्य में कहा कि माल्या, जोकि भगौड़ा है, वह यह सब अपने खिलाफ हो रही कार्रवाई से बचने के लिए पेंतराबाजी कर रहा है। उन्होंने कहा कि माल्या अब अपने बयान से भी पीछे हट कर मीडिया पर गलत बयानबाजी करने के आरोप लगा रहे है। उन्होंने कहा कि लोग विदेशी बैंकों में अपना काला धन छिपाने वाले उद्योगपतियों एवं बड़ी शख्सियतों पर शिकंजा कसने के लिए सख्त नियमों को लागू करने वाले श्री जेटली पर भरोसा करेंगे या फिर भगौड़े माल्या पर यह बात जगजाहिर है।
श्री छीना ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर राजनीति खेल रही है। मुद्दावहीन पहलुओं पर गलत बयानबाजी करके लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि श्री जेटली ने स्पष्ट किया है कि जब माल्या राज्यसभा सदस्य था तब वह सदन से बाहर निकलते समय मिला था पर कभी विस्तार से उसके साथ कोई बात नहीं हुई।
श्री छीना ने कहा कि श्री जेटली जैसे ईमानदार व्यक्ति की छवि राजनीति में एक उच्च कद्दावर नेता की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उक्त मुद्दे को हवा देकर अपनी राजनीति को चमकाने का प्रयास कर रही है ताकि जनता में भाजपा की मजबूत साख को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोग अब जागरूक हो चुके है।


