दिल्ली में आज से रोज खुलेंगे मॉल और बाजार की सभी दुकानें, 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो
दिल्ली में सोमवार यानी आज से सारी दुकानें, मॉल्स और रेस्टोरेंट खुलेंगे। अनलॉक- 3 में दुकानों को ऑड इवन फार्मूले से खोलने की बाध्यता खत्म कर दी गई है

नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार यानी आज से सारी दुकानें, मॉल्स और रेस्टोरेंट खुलेंगे। अनलॉक- 3 में दुकानों को ऑड इवन फार्मूले से खोलने की बाध्यता खत्म कर दी गई है। रेस्तरां, ब्यूटी पार्लर और सैलून भी खुलेंगे लेकिन स्कूल-कॉलेज, स्विमिंग पूल समेत स्पा, पार्क और गार्डन अभी बंद रहेंगे। दिल्ली में सुबह 10 से रात के 8 बजे तक दुकानों को खोलने का समय है। एक हफ्ते तक इन नियमों के साथ चलकर देखा जाएगा। अगर कोरोना के मामले बढ़ने लगे तो फिर से पाबंदियां बढ़ा दी जाएंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले काफी कम हो चुके हैं और स्थिति अब नियंत्रण में आ गई है।
50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने कहा है कि राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तय किए गए दिशा-निर्देशों के तहत मेट्रो ट्रेन सेवा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलेगी. राजधानी में कोविड-19 के नये मामलों में कमी आने के साथ हालात बेहतर हो रहे हैं, जिसको देखते हुए सात जून से दिल्ली मेट्रो सेवा को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू किया गया था। मेट्रो में यात्रा के दौरान लोगों को ट्रेन में खड़े होने की अनुमति नहीं होगी।


