Top
Begin typing your search above and press return to search.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजग सरकार पर गोरक्षकों को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर गोरक्षकों को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश में भय का माहौल बन गया है

मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजग सरकार पर गोरक्षकों को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया
X

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर गोरक्षकों को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश में भय का माहौल बन गया है। भीड़ द्वारा हत्या की घटना पर चर्चा की शुरुआत करते हुए लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खगड़े ने कहा, "सरकार अप्रत्यक्ष तौर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गोभक्तों (गोरक्षकों) के समूहों को प्रोत्साहित कर रही है।"

उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह हिंदुस्तान को 'लिंचिस्तान' में तब्दील न होने दे।खगड़े ने कहा कि भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की जा रही हत्या की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है।

झारखंड व मध्यप्रदेश की भाजपा सरकारों की निंदा करते हुए कांग्रेस ने कहा, "झारखंड व मध्यप्रदेश, ये दोनों राज्य भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने का केंद्र बन चुके हैं।"

खड़गे ने गोमांस ले जाने के संदेह में और मवेशियों को खरीदकर ले जाते लोगों की गोरक्षकों द्वारा पीट-पीटकर की जा रही हत्या की बढ़ती घटनाओं का जिक्र किया।खड़गे ने कहा कि अल्पसंख्यक, दलित व महिलाओं को मोदी सरकार में निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में आने और भीड़ द्वारा हत्या किए जाने पर सरकार का रुख स्पष्ट करने की मांग की।खड़गे को रोकते हुए भाजपा के निशिकांत दूबे ने कहा कि वह जिन मामलों का जिक्र कर रहे हैं, वह न्यायालय के अधीन है, तो ऐसे में वह इन पर चर्चा क्यों कर रहे हैं।

दूबे का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता ने सरकार से पूछा कि उसने गोरक्षकों के खिलाफ कितने मामले दर्ज कराए हैं और कितने लोगों को गिरफ्तार किया है।जवाब न मिलने पर उन्होंने कहा, "आप एक तरफ इन लोगों (गोरक्षकों) को अपना मानने से इनकार करते हैं, लेकिन इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई, यह भी नहीं बताते हैं।"

उन्होंने कहा कि इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

खड़गे ने सरकार पर हमला करते हुए कहा, "ये अपराध लगातार हो रहे हैं, और आप होने दे रहे हैं, क्योंकि आप अपनी विचारधारा व अपने दर्शन लोगों पर जबरन थोपने का प्रयास कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि भीड़ द्वारा हत्या किए जाने की घटनाएं योजना बना कर की गई। उन्होंने राजस्थान में पहलू खान व भीड़ द्वारा हत्या के शिकार हुए अन्य लोगों का नाम लिया। राजस्थान के अलवर में इसी साल अप्रैल में वैध कागजात के साथ मवेशियों को खरीदकर ले जाते पहलू खान की गोरक्षकों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

हालांकि, भाजपा के सदस्य हुक्मदेव नारायण यादव ने इसे सरकार के खिलाफ साजिश बताया।यादव ने कहा, "ये कार्यक्रम सरकार को बदनाम करने के लिए चलाए जा रहे हैं। यह पता लगाना महत्वपूर्ण है कि इन हमलों के पीछे कौन हैं।"

विपक्षी नेताओं के विरोध पर उन्होंने कहा, "मैं किसी पार्टी को दोष नहीं दे रहा हूं।"यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों को कार्रवाई करने के लिए कहा है और अब इस पर राज्य सरकार की कार्रवाई करने की जिम्मेदारी है।

प्रधानमंत्री चिंता प्रकट करते हैं, लेकिन केंद्र सरकार पल्ला झाड़कर जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर थोप रही है। भीड़ द्वारा हत्या की ज्यादातर घटनाएं भाजपा शासित राज्यों में हुई हैं। सवाल यह है कि ये राज्य सरकारें अपने ही लोगों पर कार्रवाई करे, तो कैसे। यानी केंद्र सरकार के मार्गदर्शक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आएएसएस) के एजेंडे पर 'खेल' यूं ही चलता रहेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it