नोएडा स्थित मॉल की पानी, सीवर की लाइनें काटी गईं
नोएडा के सेक्टर 38ए में स्थित द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल और सेक्टर 32 स्थित लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल पानी और सीवर से संबंधित समस्या का सामना कर रहे हैं

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 38ए में स्थित द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल और सेक्टर 32 स्थित लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल पानी और सीवर से संबंधित समस्या का सामना कर रहे हैं। जबकि इन दोनों मॉल में सप्ताहांत के दौरान भारी भीड़ होती है।
नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को छह औद्योगिक इकाइयों के साथ ही इस स्टार मॉल की पानी और सीवर लाइनों को काट दिया। यह डिसकनेक्शन कुल 46 करोड़ रुपये बकाया का भुगतान न करने के कारण हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि ऐसे 107 बड़े डिफॉल्टर हैं, जिनके पास लंबित बिलों में 10 लाख रुपये से अधिक का बकाया है। सभी लंबित बिल पानी और सीवर कनेक्शन के लिए हैं।
सूत्रों ने कहा, नोएडा प्राधिकरण ने उन्हें नोटिस दिया था और कड़े कदम उठाने की चेतावनी भी दी थी।
जल और सीवर विभाग की टीमें गुरुवार दोपहर जीआईपी मॉल पहुंचीं और पानी की आपूर्ति और सीवर कनेक्शन काट दिए।
चौंकाने वाली बात तो यह है कि यह बिल 2007 में मॉल की स्थापना के बाद से लंबित हैं। जीआईपी पर 14.36 करोड़ रुपये का बकाया है, जबकि नए लॉजिक्स सिटी सेंटर पर 46 लाख रुपये बकाया है।
सिर्फ मॉल ही नहीं, सेक्टर 30 में स्थित एनएमसी अस्पताल का भी 46 लाख रुपये बकाया है। इसके साथ ही छह औद्योगिक इकाइयां भी हैं, जिन पर नोएडा प्राधिकरण का क्रमश: 18 लाख रुपये, 18 लाख रुपये, 12 लाख रुपये, 21 लाख रुपये, 10 लाख रुपये और 12 लाख रुपये बकाया है।


