आवारा कुत्तों के हमले में नर चीतल घायल
पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत आज फिर से एक चीतल कुत्तों के हमले में बुरी तरह घायल हो गया

कोरबा-पाली। पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत आज फिर से एक चीतल कुत्तों के हमले में बुरी तरह घायल हो गया। यह घटना आज दोपहर पाली वन परिक्षेत्र क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुड़बुड़ के छिंदपारा मोहल्ले की है। पाली नगर से सटे इसी मोहल्ले में एक हफ्ते पूर्व कुएं में गिरे एक चीतल को रेस्क्यू कर बचाया गया था।
घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर आज एक नर चीतल को आवारा कुत्तों ने घेर लिया। बुरी तरह से जख्मी नर चीतल को लगभग दर्जन भर कुत्तों के बीच फंसा देख खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ते हुए आए और चीतल को छुड़ाया। छूटने के साथ ही चीतल ने भागने की कोशिश की लेकिन एक छोटे से गड्ढे में गिर गया और झुरमुट में जा छिपा।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना उपसरपंच दुर्गेश सिंह ठाकुर को दी जिन्होंने वन विभाग को खबर की। मौके पर पहुंचे वन अमले ने ग्रामीणों की सहायता से घायल नर चीतल को पशु चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज किया जा रहा है। याद रहे पाली के आसपास जंगल में स्वछंद विचरण करने वाले हिरन काफी असुरक्षित हंै जो अक्सर दुर्घटना अथवा आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे हैं। इनके सुरक्षा के लिए वन विभाग अभी तक कोई ठोस कार्य योजना तैयार नहीं कर पाया है।


