छग : बीजापुर में पुरुष और महिला नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक पुरुष और एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक पुरुष और एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ स्थायी वारंट जारी था। थाना जांगला के उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी, उपनिरीक्षक भोज गुप्ता के हमराह बल ने नक्सली अपराध के स्थायी वारंटी, बलराम बेंजाम पुत्र पायको (28) निवासी मल्लूमपारा थाना जांगला को गिरफ्तार किया है।
इस नक्सली ने विगत 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ के बाद अस्पताल के नियुक्त चौकीदार कमलेश कोवासी की 27-28 अप्रैल की दरम्यानी रात धारदार हथियार से हत्या कर दी थी।
पुलिस ने बताया कि प्रकरण में अबतक 11 नक्सल आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है। घटना का आरोपी बलराम बेंजाम फरार था। न्यायालय की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्थायी वारंट जारी किया गया था।
मुखबिर की सूचना के आधार पर 12वें आरोपी बलराम बेंजाम को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस के अनुसार, इसी तरह थाना मिरतुर से उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र यादव के हमराह बल ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है।
आठ अक्टूबर को फुलगट्टा से लगे जंगल की ओर निकली टीम को सुबह 6.30 बजे महिला स्थायी वांरटी सोमली कड़ती (40) निवासी पिनकोण्डा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
वर्तमान में सोमली कड़ती संगठन में सीएनएम कमांडर के रूप में कार्यरत है, जो पिनकोण्डा, फुलगट्टा और तड़केल क्षेत्र में सक्रिय थी।


