Begin typing your search above and press return to search.
मलयालम अभिनेत्री अपहरण मामले का मुख्य पुल्सर सुनी आरोपी गिरफ्तार
Malayalam actress,molestation,Pulsar Suni,arrested,मलयालम,पुल्सर सुनी
कोच्चि । मलयालम फिल्म जगत की अभिनेत्री के अपहरण मामले के मुख्य आरोपी पुल्सर सुनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सुनील को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।केरल पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि सुनील और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया गया है। लोकनाथ ने इस बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। आरोपी को एक अदालत से पकड़े जाने की रिपोर्ट के बारे में पूछने पर लोकनाथ ने कहा, "मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। "केरल पुलिस प्रमुख ने कहा, "मैंने यह पहले भी कहा था कि जांच कोई जादुई छड़ी नहीं होती। कभी-कभी आरोपी को पकड़ने में समय लगता है। हमने हर संभव प्रयास किया और अंतत: उन्हें पकड़ लिया।"
Next Story


