एक लाख का इनामी सहित दो नक्सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा ! नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने मैलावाड़ा विस्फोट और बुड़दीकरका में ग्रामीणो के साथ मारपीट और एक ग्रामीण की हत्या में शामिल दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

मैलावाड़ा विस्फोट और बुड़दीकरका हमले में थे शामिल
दंतेवाड़ा ! नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने मैलावाड़ा विस्फोट और बुड़दीकरका में ग्रामीणो के साथ मारपीट और एक ग्रामीण की हत्या में शामिल दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी जीएन बघेल ने बताया कि गिरफ्त में आया नक्सली भीमा करताम विगत 8 वर्षाे से नक्सलियों के साथ जुड़ा हुआ था। वर्तमान में वह डीएकेएमएस का अध्यक्ष था। मैलावाड़ा विस्फोट में सीआरपीएफ के 7 जवान शहीद हुए थे। इसी तरह बुड़दीकरका में ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई थी और श्यामो मंडावी नामक ग्रामीण की हत्या भी की गई थी। इस वारदात में वह शामिल रहा। इस पर 1 लाख का ईनाम भी घोषित है। इसी तरह गिरफ्त में आया एक अन्य नक्सली हेमंत मंडावी जन मिलिशिया सदस्य था। इन वारदातों में ये भी शामिल रहा। इन दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सीआरपीएफ और कुआकोंडा पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


