मलेरिया प्रभावित गांव में फिर एक मासूम की मौत
ओडगी के गांवों में मलेरिया थमने का नाम ही नही ले रहा है
सूरजपुर। ओडगी के गांवों में मलेरिया थमने का नाम ही नही ले रहा है। आज फिर एक मासूम की मौत हो गई। पिछले पच्चीस दिनों से बिहारपुर क्षेत्र के गांवो में मलेरिया का प्रकोप है,अब तक करीब 16 लोगों की मौत क्षेत्र में हो चुकी है। डेढ हजार से अधीक लोग इसके चपेट में है,हांलाकि स्वास्थ्य टीम पुरी ताकत के साथ क्षेत्र में डटा हुआ है।
जिले के बिहारपुर क्षेत्र में पिछले 25 दिनो से मलेरिया का प्रकोप है और स्वास्थ अमला के ताकत झोंकने के बाद भी मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। आज फिर एक मासूम की मौत हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मोहरसोप के रमेश साहु की एक वर्षीय बच्ची सुमन की मौत हो गयी है।
इस बच्ची को बुखार था जिसे परिजनों ने दो-तीन दिन पहले बिहारपुर कैम्प में दिखाया था जहां से ईलाज के बाद घर भेज दिया गया लेकिन आज सुबह फिर उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने पर मोहरसोप के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में दिखाया गया जहां हालत गंभीर होने पर सूरजपुर रेफर किया गया। लेकिन सूरजपुर आते वक्त रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गई। चिकित्सको की माने तो बच्ची को तेज बुखार के साथ ही खुन की कमी थी।
कैम्प में जांच के दौरान मलेरिया निगेटिव था। इधर बिहारपुर क्षेत्र में मलेरिया थमने का नाम ही नही ले रहा है।अब तक करीब 16 लोगो की मौत हो चुकी है।डेढ हजार से अधीक लोग इसकीे चपेट में है। स्वास्थ्य टीम पुरी ताकत के साथ क्षेत्र में डटा हुआ है कोल्हुआ व बिहारपुर में बेस कैम्प के साथ ही क्षेत्र में 31 स्वास्थ्य टीम सक्रिय है।


