Begin typing your search above and press return to search.
मलाइका अरोड़ा ने कहा मैंने कभी भी डेटिंग नहीं की
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी डेटिंग नहीं की

मुंबई ।अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी डेटिंग नहीं की। बयान के मुताबिक, अभिनेत्री ने वूट ओरिजनल्स के टॉक शो 'फीट अप विद द स्टार्स' में इस बारे में बात की।
इस शो को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया होस्ट करती हैं।
उन्होंने डेटिंग पर अपनी राय के बारे में पूछे जाने पर कहा,"मैं इन सबके लिए बहुत नई हूं। मैंने कभी भी डेटिंग नहीं की। मैंने जिस शख्स से डेटिंग की, उसी से शादी की।"
अभिनेत्री का उनके पूर्व पति अरबाज खान से एक बेटा है।
मलाइका ने अपने बेटे अरहान के बारे में कहा,"मेरे बेटे की हर चीज के बारे में अपनी राय है। मेरे बेटे के दोस्त मुझे कूल समझते हैं क्योंकि मैं किसी की जिंदगी में दखलअंदाजी नहीं करती।"
Next Story


