मलाइका अरोड़ा बनी एपीएल फुटवेयर की ब्रांड अंबेसडर
एपीएल ब्रांड से फुटवेयर बनाने वाली कंपनी अल्पाईन पोली रब ने बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को अपने इस फुटवेयर का ब्रांड अंबेसडर बनाने की घोषणा की है

नयी दिल्ली। एपीएल ब्रांड से फुटवेयर बनाने वाली कंपनी अल्पाईन पोली रब ने बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को अपने इस फुटवेयर का ब्रांड अंबेसडर बनाने की घोषणा की है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक इन्दर छाबरा ने आज यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुये कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग की मशहूर अदाकारा मलाइका अरोड़ा को ब्रांड अंबेसडर बनाना खुशी की बात हैै क्योंकि वह हर वर्ग में लोकप्रिय है। अभिनेत्री को ब्रांड अंबेसडर बनाने से लक्षित समूह तक पहुंचने में मदद मिलेगी। वह बहुआयामी प्रतिभाशली अभिनेत्री हैं और उनके ब्रांड के लिए उपयुक्त हैं। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी सफल रहेग और एपीएल फुटवेयर की लोकप्रियता को नई ऊंचाई पर ले जाएगी।
अभिनेत्री ने कहा कि सचमुच यह एक साथ साथ काम करने का गठबंधन है। उनके लिए एपीएल फुटवेयर एक आगे बढ़ता हुआ ब्रांड है, जिसमें, भरोसा, विश्वसनीयता तथा नवप्रवर्तन है। एपीएल फुटवेयर की इन्हीं खुबियों का वह प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
एपीएल फुटवेयर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तथा महाराष्ट्र के बजारों में कारोबार करती है। कंपनी अपने उत्पादों का पश्चिम एशियाई के देशों में निर्यात भी करती है


