मेहनतकश मजदूरों के साथ दोयम दर्जे का सलूक कर रही सरकार:सिन्हा
छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव संजय सिन्हा ने प्रदेश भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य के लाखों मेहनतकश मजदूरों के साथ दोयम दर्जे का बर्ताव कर रही है
पिथौरा। छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव संजय सिन्हा ने प्रदेश भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य के लाखों मेहनतकश मजदूरों के साथ दोयम दर्जे का बर्ताव कर रही है।
लाखों मजदूर आज शासन की विभिन्न लाभकारी योजना से वंचित है, अधिकत्तर मजदूरों का शासन द्वारा बीमा योजना लाभ, मजदूरों के बच्चों को शिक्षा के लिये प्रशासकीय सहयोग, मजदूरों के लिये स्वास्थ्य नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था, अधिकत्तर मजदूरों को सरकार की योजना के तहत स्मार्ट कार्ड की जानकारी प्रदाय योजना, मजदूर कार्ड से मिलने वाली सुविधा का कड़े नियमों के कारण लाभ नही, मजदूर कार्ड के लिये शिथिल प्रक्रिया किया जाने से लाखों मेहनकश मजदूरों को शासन योजनाओ का तत्कालिक लाभ होगा परंतु सरकार इस ओर गंभीर नही है।
उन्होने आगे कहा कि मजदूर वर्ग जब मजदूरी कार्ड बनाने आवेदन करता है तो उसे कड़े नियमों की बाध्यताओं से पीछे हटना पड़ जाता है, शासकीय अर्धशासकीय ठेकेदार उनके आवेदनों पर हस्ताक्षर नही करते। उन ठेकेदारों का जवाब यह होता है कि वे इस हेतु अधीकृत है, पर वे मजदूरों के आवेदन को प्रमाणिक हस्ताक्षर नही करेगे इसका आशय यह है कि शासन की योजना का लाभ मजदूर ना ले सके वे पिछड़ा असहाय बना रहे। दोयम दर्जे का व्यवहार बंद हो मजदूरो को उनका अधिकार दिये जाने की मांग सरकार से की है।


