लोगो के जीवन को खुशहाल बनाना ही जीवन की सार्थकता : शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि जनता ही मेरी भगवान है और इनकी सेवा ही भगवान की पूजा है, इनके लिए ही जीना है तथा इनके जीवन को खुशहाल बना देंगे, तभी ये जिंदगी सार्थक होगी

सीहोर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि जनता ही मेरी भगवान है और इनकी सेवा ही भगवान की पूजा है, इनके लिए ही जीना है तथा इनके जीवन को खुशहाल बना देंगे, तभी ये जिंदगी सार्थक होगी।
श्री चौहान जिले के भेरूंदा में आदिवासी समाज के लिए 50 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाली धर्मशाला का भूमिपूजन करने के बाद गोंड समाज सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आदिवासी नायकों के देश के लिए बलिदान और अतुलनीय योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि रानी दुर्गावती के जन्म की पांचवी शताब्दी के अवसर पर उनका भव्य स्मारक बनाने के साथ ही पूरे देश में गौरव यात्रा आयोजित की जायेगी। मुख्यमंत्री ने जनजातीय समुदाय के लिए उनकी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आदिवासी समाज को अपनी संस्कृति और लोक रीति रिवाजों के साथ विकास में भी आगे आना होगा।
मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों की इस बात के लिए भी आलोचना की कि उनके कार्यकाल में आदिवासी नायकों को सम्मान नही दिया गया। उन्होंने कहा कि गढ़ मंडला से गोंडवाना तक गोंड राजाओं का राज था और हमने आखिरी गोंड रानी कमलापति की स्मृति को जीवित रखने के लिए भोपाल में जहां उनकी प्रतिमा लगाई है, वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण भी रानी कमलापति के नाम पर किया है।
उन्होंने कहा कि चाहे टांट्या मामा हो या वीर रघुनाथ शाह शंकरशाह इन सबकी स्मृति जीवित रखने, उनके स्मारक बनाने का काम उनकी सरकार ने ही किया है। उन्होंने कहा कि कल सोमवार को एक बजे फिर वे अपनी लाडली बहनों के खातों में एक हजार रुपए डालेंगे। उन्होंने कहा कि बहने चिंता नहीं करे वे इस राशि को बढ़ाकर तीन हजार रुपए करेंगे।
उन्होंने आदिवासी समाज के नेताओ से अपील की कि वे समाज के बच्चो की शिक्षा पर ध्यान दे, पैसे की चिंता न करे, उच्च शिक्षा के लिए जितनी भी फीस भरना पड़े, सरकार पूरी फीस भरेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भेरूंदा में जल्दी ही 31 करोड़ की लागत से कन्या शिक्षा परिसर बन जायेगा जहां बेटियां रहकर पड़ सकेंगी। उन्होंने कहा कि गांव से दूरस्थ पढ़ने जाने वाले बच्चों के लिए वे जल्दी ही साढ़े चार हजार रुपए की राशि साईकल खरीदने के लिए खाते में देंगे। उन्होंने कहा कि बारहवीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चो को लैपटॉप खरीदने के लिए भी वे जल्दी ही 25 हजार रुपए की राशि भी देंगे।
श्री चौहान ने कहा कि बच्चों को रोजगार देने के लिए 15 अगस्त तक एक लाख नौकरियों में भर्ती पूरी करने के साथ ही और 50 हजार भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि बारहवीं पास बेटे बेटियो को काम सिखाने के साथ उन्हे 8 हजार रुपए तथा उससे ऊपर पढ़े युवाओं को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री का गोंड समाज ने पारंपरिक साफा बांधकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। श्री चौहान ने जनजातीय बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति पर उनका पुष्प वर्षा कर उत्साह बढ़ाया तथा 25 हजार की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। उन्होंने धर्मशाला का भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम को सांसद रमाकांत भार्गव, विनोद कंगाली, पर्वत उइके, अनीता सल्लाम ने संबोधित किया।


