डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता में माखन लाल के उत्कर्ष ने मारी बाजी
आईआईएमटी कॉलेज समूह के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में डॉक्यूमेंट्री कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया
ग्रेटर नोएडा। आईआईएमटी कॉलेज समूह के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में डॉक्यूमेंट्री कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली-एनसीआर के एक दर्जन से ज्यादा कॉलेजों ने शिरकत की। कॉन्टेस्ट में शामिल होने वाले कॉलेजों में आईएमएस, गलगोटिया, एनआईईटी, माखन लाल, कस्तू रीराम आदि प्रमुख रहे, जिसमें करीब 200 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
डॉक्यूमेंट्री कॉन्टेस्ट में माखन लाल के उत्केर्ष शुक्लाी ने बाजी मारी, आईआईएमटी कॉलेज के शहाबुदीन और राजा ने दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप माखन लाल के अजंली राघव व आईआईएमटी कॉलेज के अनुप्रिया, विशाल एवं शिवम रहे। डॉक्यूमेंट्री कॉन्टेस्ट में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, विभिन्न कॉलेजों से आई डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में से 36 को अंतिम स्क्रीनिंग में शामिल किया गया।
इस कॉन्टेस्ट में छात्र छात्राओं ने नारी सशक्तीसकरण,महिलाओं के साथ छेडछाड़, बाल मजदूरी, धूम्रपान, स्कूलों में बच्चोंक की सुरक्षा, धार्मिक भेदभाव,सेल्फीड का प्रचलन, एसिड अटैक की घटना आदि विषयों पर फिल्में बनायी थी। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अनिल चौधरी और सहारा समय टीवी के सिनीयर प्रोडूसर ओम शंकर गुप्ताव ने निर्णायक की भूमिका निभायी। डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को उनके कॉन्सेप्ट, स्क्रीप्टिंग, कैमरा और एडिटिंग के मानदंडों पर आकलन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्र-छात्राओं को वरिष्ठ पत्रकार अनिल चौधरी, सिनीयर प्रोडूसर ओम शंकर गुप्ता एवं आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. राहुल गोयल ने प्रमाण-पत्र और शील्ड दिया। छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. राहुल गोयल ने कहा कि पत्रकारिता में सफल होने के लिए विनम्रता बहुत आवश्यक है और छात्र जीवन से ही इसका अभ्यास करना चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डीन प्रोफेसर अनिल निगम ने अतिथियों का धन्यवाद किया एवं डॉक्यूमेंट्री कॉन्टेस्ट मे भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी।


