40 रुपए में श्रम विभाग में कराएं अपना पंजीकरण
श्रमिकों को अगर सरकारी सुविधाओं का लाभ लेना है तो उन्हें श्रम विभाग में अपना पंजीकरण करना होगा

नोएडा। श्रमिकों को अगर सरकारी सुविधाओं का लाभ लेना है तो उन्हें श्रम विभाग में अपना पंजीकरण करना होगा। जिसके चलते सरकार ने पंजीकरण व नवीनीकरण शुल्क को घटा दिया है।
पिछली सरकारों में श्रमिकों का पंजीकरण व नवीनीकरण 100 रुपए में होता था, लेकिन भाजपा सरकार ने गरीबों की सुविधा के लिए इसे घटाकर 40 रुपए कर दिया है। जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रमिक विभाग के पास अपना पंजीकरण व नवीनीकरण करा सकें। ये बातें उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सेक्टर-37 स्थित बॉटेनिकल गार्डन में आयोजित श्रमिक पंचायत में कही।
इस मौके पर श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर सभी श्रमिको को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ लेना है तो पहले उन्हें अपना पंजीकरण श्रम विभाग के कार्यालय में करना होगा। उसके बाद ही उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा पिछली सरकारों में विभाग के पास पंजीकरण कराने के बाद योजनाओं का लाभ 3 साल के बाद मिलता थाए लेकिन वर्तमान सरकार में इन योजनाओं का लाभ एक साल के बाद मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं इस अवसर पर कई श्रमिकों के परिवारों को योजना से जुड़े लाभार्थियों को चेक वितरण भी किए गए।
100 से ज्यादा मजदूर काम करने पर मिलेगा भोजन
श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिले के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए ये भी कहा कि सरकार जल्द ही मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था शुरू करने जा रही है। मजदूरों की जानकारी श्रम विभाग के पास होनी चाहिए। जिन जगहों पर 100 से ज्यादा श्रमिक काम कर रहे है। वहां सरकार उन्हें भोजन की व्यवस्था भी कराएंगी। जिसकी सूची विभाग के पास होनी अनिवार्य है।
सरकार का एसोसिएशन भी दें सहयोग
श्रम विभाग बिना एसोसिएशनों के नहीं चल सकता है। जिसके चलते सबसे बड़ी जिम्मेदारी इन एसोसिएशनों की हो जाती है। एसोसिएशनों विशेष तौर पर इन बातों का ध्यान दें कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ श्रमिकों को मिल सकें। वहीं जिन श्रमिको के पास जमीन तो हैए लेकिन अपना मकान नहीं है ऐसे श्रमिकों को सरकार एक लाख रूपए देगी।
छोटी बीमारी पर 3 हजार और बड़ी बीमारी पर पूरा खर्च
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिको को कई सुविधाएं देने का फैसला लिया है। इसमें छोटी बीमारी पर एक साल का 3 हजार और बड़ी बीमारी पर इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएंगी। श्रमिकों को इस सुविधा का लाभ तभी मिल सकेगा जब वो श्रम विभाग के पास पंजीकृत होने के साथ ही उसका खाता बैंक में आधार के साथ लिंक होगा।
कंपनियों को भी सरकार दे रही फायदा
सरकार ने श्रमिको को रोजगार देने के लिए कई कंपनियों को फायदा दे रही हैए लेकिन अगर कंपनियों ने श्रमिको को धोखा दिया तो सरकार उस कंपनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


