शिविर लगाकर किसानों की समस्याओं का करें समाधान
एनएचएआई हाईवे निर्माण के दौरान आने वाली समस्याओं को देख जिलाधिकारी ने कलेक्टे्रट सभागार में किसानों के साथ बैठक का आयोजन किया
ग्रेटर नोएडा। एनएचएआई हाईवे निर्माण के दौरान आने वाली समस्याओं को देख जिलाधिकारी ने कलेक्टे्रट सभागार में किसानों के साथ बैठक का आयोजन किया। इसमें जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि एचएचएआई अधिकारी प्रतिमाह किसानों के साथ बैठक करके समस्याओं पर मंथन करे। शिविर लगाकर समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण कराए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि एनएचएआई इस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे केंद्र व प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। इसके निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन किसानों की भूमि हाईवे निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई है। उनकी समस्याओं को अधिकारी चरणबद्ध तरीके से निपटाएं।
मुआवजे के संबंध में भारत सरकार के 3-डी गजट की प्रति किसानों दी जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, अपर जिलाधिकारी भूअ एके मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह, दादरी अमित कुमार सिंह, एनएचएआई के अधिकारी, किसान नेता आदि मौजूद रहे।


