Top
Begin typing your search above and press return to search.

बनाए जाएं छोटे फायर पोस्ट : प्रवीण

पुरानी दिल्ली की घनी गलियों में आग से होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाले भारी नुकसान को देखते हुए अब वाल्ड सिटी के लिए विशेष अग्निशमन योजना की मांग जोर पकड़ने लगी है

बनाए जाएं छोटे फायर पोस्ट : प्रवीण
X

नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली की घनी गलियों में आग से होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाले भारी नुकसान को देखते हुए अब वाल्ड सिटी के लिए विशेष अग्निशमन योजना की मांग जोर पकड़ने लगी है।

चांदनी चौक, सदर बाजार, पुरानी दिल्ली की छोटी गलियों, कटरों में साइकिल रिक्शे से पहुंचना कई जगह संभव नहीं है और ऐसे में किसी आग के हादसे में यहां दमकल वाहनों के पहुंचने की संभावनाएं तो बिल्कुल नहीं है इसीलिए यहां के विभिन्न बाजारों के लिए छोटे फायर टेंडर, पुलिस पोस्ट की तर्ज पर फायर पोस्ट बनाने की मांग की जा रही है।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सांसद व केंद्रीय मंत्री डा. हर्षवर्धन के अलावा दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन व क्षेत्रीय विधायक अलका लम्बा , असीम अहमद को पत्र लिखकर कहा गया है कि इस मामले में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से बात कर योजना बनवाएं व जरूरत हो तो विधायक निधि खर्च करें।

इस मांग को उठाने वाले प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि पुरानी दिल्ली से दिल्ली एवं केंद्र सरकार दोनों को अरबों रुपये का वार्षिक राजस्व मिलता है पर बदले में यहां के नागरिकों एवं व्यापारियों को केवल उदासीनता एवं बदहाल जनसुविधाएं मिलती हैं। गत तीन दशक से विकास की अव्यवहारिक बड़ी-बड़ी योजनाएं बेची जाती रही है पर लागू कुछ नहीं होता।

क्षेत्र में टूटी सड़कों, पीने के पानी के अभाव, अव्यवस्थित ट्रैफि क के साथ तो यहां के नागरिकों को जीने की आदत पड़ गई है पर आग या मकान गिरने जैसी दुर्घटनाओं के समय फायर ब्रिगेड के पहुंचने में होने वाले विलम्ब से जो क्षति होती है वह नागरिकों, व्यापारियों को तबाह कर देती है।

पुरानी दिल्ली में नॉवलटी सिनेमा एवं जामा मस्जिद के पास दो बड़े फायर स्टेशन हैं जिनमें बड़े फायर टेंडर हैं जो दुर्घटना होने पर बाजारों में भीड़ के कारण हमेशा विलंब से पहुंचते हैं और फिर संकरी गलियों या कटरों में अन्दर जा नहीं पाते। आग लगने पर पानी की कमी भी राहत कार्य को बाधित करती है। कपूर ने विधायकों से मांग की है छोटे फायर टेंडर, फायर पोस्ट बनवाएं ताकि दुर्घटना के समय बड़े टेंडर आने तक त्वरित राहत दे सकेंगे। इन फायर पोस्टों में ही बोरवैल फायर हाईडरैंट बनाए जाएं।

उन्होंने कहा कि लाहौरी गेट चौक, फतेहपुरी चौक, कटरा बडियान चौक, चरखेवालान चौक, बल्लीमारान चौक, टाउन हाल चौक, फव्वारा चौक, भागीरथ प्लेस चौक, हौज काजी, मटिया महल, अजमेरी गेट मोड़ और तुर्कमान गेट आदि पर विकसित किए जा सकते हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it