आओं मिल कर बनायें शक्तिशाली ‘न्यू इंडिया’: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समृद्ध सुरक्षित एवं शक्तिशाली नया भारत बनाने के लिये जनभागीदारी का आज आह्वान किया
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समृद्ध सुरक्षित एवं शक्तिशाली नया भारत बनाने के लिये जनभागीदारी का आज आह्वान किया और भ्रष्टाचार एवं भाई भतीजावाद से कोई समझौता नहीं करने संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबों को लूट कर अपनी तिजोरी भरने वालों को चैन से सोने नहीं दिया जायेगा।
मोदी ने लालकिले के प्राचीर से 71वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने मुस्लिम महिलाओं में तीन तलाक को लेकर पीड़ा को स्वर देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि देश उनके अधिकार दिलाने में आगे आयेगा।
मोदी का लालकिले से राष्ट्र के नाम यह चौथा संबोधन था। पारंपरिक रंगबिरंगी पगड़ी पहने श्री मोदी इस बार अपना भाषण करीब 55 मिनट में पूरा किया। जम्मू कश्मीर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर की समस्या ना गोली से और ना गाली से बल्कि कश्मीरी लोगों को गले लगाने से सुलझेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि अलगाववादियों एवं आतंकवाद से नरमी नहीं बरती जायेगी। आतंकवादियों को मुख्यधारा में आने के लिये बार बार अाग्रह किया गया है। लेकिन अब सख्ती बरती जायेगी। चीन के साथ सीमा पर चल रही तनातनी के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और मौका आने पर सशस्त्र बल दुश्मन के हौसले पस्त करने की ताकत रखते हैं।
उन्होंने जल -थल और नभ हर जगह देश की सुरक्षा का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा, “समंदर से लेकर सीमा और साइबर से लेकर स्पेस तक’ हरतरह की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है ।
हमारी सेना और सशस्त्र बलों ने मौका आने पर अपना सामर्थ्य दिखाया है और वे दुश्मन के हौसले पस्त करने के लिए पूरी तरह सामर्थ्यवान और ताकतवर हैं।” पाकिस्तान का नाम लिये बिना सीमापार आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त न करने का संकल्प व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ लडाई में भारत अकेला नहीं है । वह दुनिया के साथ कंधे से कंधे मिलाकर यह लडाई लड रहा है। दुनिया के तमाम देश इससे जुडी सूचनाएं साझा करने में भारत को सक्रिय मदद दे रहे हैं ।


