जल संरक्षण हेतु ज्यादा से ज्यादा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोकपिट का निर्माण कराएं : कलेक्टर
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में गुरूर विकासखण्ड में संचालित जलशक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा की

बालोद। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में गुरूर विकासखण्ड में संचालित जलशक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने जलशक्ति अभियान के कलस्टर स्तर एवं ग्राम स्तर के नोडल अधिकारियों से अब तक हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि जल संरक्षण हेतु ज्यादा से ज्यादा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोकपिट का निर्माण कराए।
उन्होंने विद्युत उपकेन्द्रों, राइस मिलों तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों आदि में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामों में केवीके मेला आयोजित कर जल संरक्षण हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करें। बैठक में जलशक्ति अभियान के नोडल अधिकारी श्री विकास देशमुख, जनपद पंचायत गुरूर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोशनी भगत सहित जलशक्ति अभियान के कलस्टर स्तर एवं ग्राम स्तर के नोडल अधिकारी मौजूद थे।


