Begin typing your search above and press return to search.
मेक इन इंडिया सम्मेलन का आयोजन कर्नाटक में होगा
कर्नाटक सरकार की औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग के साथ केन्द्र सरकार और भारतीय उद्योग परिसंघ राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए 13 और 14 फरवरी को मेक इन इंडिया सम्मेलन आयोजित करेगा।

बेंगलरु। कर्नाटक सरकार की औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग के साथ केन्द्र सरकार और भारतीय उद्योग परिसंघ राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए 13 और 14 फरवरी को मेक इन इंडिया सम्मेलन आयोजित करेगा।
एयरो स्पेस और रक्षा क्षेत्र, बायोटैक और फार्मास्यूटिकल्स, चमड़ा और परिधान उद्योग, सूक्ष्म उपकरण और भारी इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर और इलेक्ट्रिकल, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल और ऑटो उपकरण, विनिर्माण स्टॉर्टअप और प्लास्टि एवं रसायन के लिए सत्र का आयोजन किया जायेगा।
कर्नाटक देश का सबसे प्रगतिशील और उद्यमी राज्य है। राज्य को अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली हुई है। इसके अलावा तकनीकी और चिकित्सा संस्थान में भी अग्रणीय है। राज्य ने फरवरी 2016 के दौरान वैश्विक निवेशकों के सम्मेलन को सफलता पूर्वक आयोजित किया था।
Next Story


