गोवा को आत्मनिर्भर बनाएंः सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों से राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की अपील की है।

पणजी । गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों से राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की अपील की है।
श्री सावंत ने शनिवार को पुराने सचिवालय में ध्वजारोहण करने के बाद अपने संबोधन में ‘सबका साथ, सबका विकास आैर सबका विश्वास’ पर जोर देते हुए गोवा के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को आत्मनिर्भर बनाने के मिशन में योगदान देने और गोवा को आत्मनिर्भर बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर लागू किये गये लॉकडाउन के दौरान राज्य अपने नागरिकों की सर्वोत्तम देखभाल और सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम रहा है। जीपीओआरडी तथा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा कोविड-19 के बाद सुशासन प्रदान करने को लेकर एक सर्वे कराया गया, जिसकी बुनियादी रिपोर्ट हाल ही में प्रस्तुत की गई है। इस रिपोर्ट से सभी ग्राम पंचायतों और नगर निकायों को सुंदर, स्वच्छ और सुसंस्कृत को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि संतुलित, विकसित और पारिस्थितिकीय संतुलन, सभी शिक्षा, उद्यमशीलता,सभी को अवसर, सुशासन, खुशियों में वृद्धि, और आत्मनिर्भर, ये सभी चीजें एक खुशहाल राज्य के लिए जरूरी हैं।


