Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल को नंबर वन राज्य बनाने की हर संभव कोशिश करेंगे
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपनी सरकार के एक साल पूरा होने पर कहा कि उनकी सरकार आने वाले वर्षों में भी प्रदेश को शिखर तक ले जाने और देश में नंबर वन राज्य बनाने की हर संभव कोशिश करेगी

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपनी सरकार के एक साल पूरा होने पर कहा कि उनकी सरकार आने वाले वर्षों में भी प्रदेश को शिखर तक ले जाने और देश में नंबर वन राज्य बनाने की हर संभव कोशिश करेगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दावा किया कि एक वर्ष के कार्यकाल में राज्य में समग्र, संतुलित व चहुंमुखी विकास हुआ है और इसका श्रेय उन्होंने प्रदेशवासियों को दिया। श्री ठाकुर ने कहा कि लोगों की सहभागिता और सहयोग के बिना विकासात्मक तथा कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारना संभव नहीं है।
उन्होंने एक वर्ष के कार्यकाल को विकास की दृष्टि से पूरी तरह से सफल करार देते हुए कहा कि राज्य के लोगों का उन्हें आशीर्वाद, अपार स्नेह व भरपूर समर्थन मिला है, जिसके लिए उन्होंने लोगों का दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया है तथा उन्हें बधाई भी दी है।
Next Story


