विज्ञान महाविद्यालय में व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता
छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए व्यंजनों को खूब सराहा

महासमुंद । शांत्रीबाई कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय महासमुन्द में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के अन्तर्गत महाविद्यालय के बीएड के छात्राध्यापकों के लिए व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे ंबतौर जज महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सविता चन्द्राकर व श्रीमती मेनका चन्द्राकर उपस्थित रही।
जिन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए व्यंजनों को खूब सराहा। इस अवसर पर महाविद्यालय बीएड विभाग की सहाप्राध्या रंजूप्रजापति, पूनम कंजौसिया, नम्रता देवांगन अन्य विभागों के सहाप्राध्या नारायण चक्रधारी, सागर चन्द्राकर, अमित साहू,लुकेश साहू, देवेन्द ्रचन्द्राकर, किशोर कठार, निशिकांत खरात, लीना चन्द्राकर, द्विव्या चन्द्राकर, आकांक्षा सिंग, गायत्री चन्द्राकर, देवानंद चन्द्राकर, गुलाब चद्राकर, विष्णु चन्द्राकर, घनश्याम साहू,दीपक चन्द्राकर, प्रमिला चन्द्राकर आदि उपस्थित थे।


