Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्वच्छता को जीवन का अभियान बनाएं : पटनायक

दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा है कि मोदी की महत्वाकांक्षी योजना और उनके सपने को साकार करने के लिए स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं ताकि हमारा देश दुनिया का सबसे खूबसूरत देश बन सके

स्वच्छता को जीवन का अभियान बनाएं : पटनायक
X

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना और उनके सपने को साकार करने के लिए स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं ताकि हमारा देश दुनिया का सबसे खूबसूरत देश बन सके।

श्री पटनायक ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 'फिट हो इंडिया एंड स्वच्छता अभियान'के तहत प्लॉगिंग दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में जामिया के छात्रों, दिल्ली पुलिस की युवा टीम और स्थानीय युवाओं ने हिस्सा लिया। जामिया से युमना यमुना किनारे तक करीब पांच सौ लोगों ने दौड़ में हिस्सा लिया और रास्ते में प्लास्टिक कचरों को भी उठाते गए।

श्री पटनायक ने कार्यक्रम में लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस स्वच्छता अभियान को पिछले एक सप्ताह से चला रही है और जामिया में इसका समापन किया गया है। दिल्ली पुलिस स्वच्छता के लिए ना केवल पुलिस परिवारों को शिक्षित करती है बल्कि समाज के हर तबकों को इसके लिए जागरूक करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को एक दिन का अभियान न समझे बल्कि अपने और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक बनाये। इसके अलावा दिल्ली पुलिस कई तरह की सामुदायिक कार्यक्रम चलाती है जिसकी सफलता में स्थानीय लोगो की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्थानीय लोगों की सहभागिता और मदद के बिना किसी भी सामाजिक अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता है।

जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कहा कि महात्मा गांधी का इस विश्वविद्यालय के साथ बहुत गहरा और करीबी संबंध रहा है। गांधी जी ने जामिया की स्थापना के दिनों संस्थापकों के साथ चर्चा करके हर स्तर पर मदद की है। जामिया के छात्र लगातार स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए आसपास के इलाकों में सफाई अभियान चलाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जामिया प्रशासन की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए एक निर्देश भी जारी किया है और इसे सख्ती से लागू करने के लिए लोगो को जागरूक किया जाएगा ताकि श्री मोदी का सपना साकार किया जा सके।

संयुक्त आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए दिल्ली पुलिस और जामिया समुदाय की ओर से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

जामिया से दो किलोमीटर दौड़ के बाद इसमें शामिल लोगों ने यमुना के किनारे सफाई की। इसके अलावा शाहीन बाग में स्थानीय लोगों ने एक बड़े कचरे के ढेर को साफ किया जहां दक्षिण पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कुमार ज्ञानेश के नेतृत्व में शाम में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।

इस कार्यक्रम में विशेष आयुक्त ट्रैफिक ताज हसन, विशेष आयुक्त नित्यानंदन, विशेष आयुक्त आर कृष्नैय्या दक्षिणी रेंज के संयुक्त आयुक्त देवेश श्रीवास्तव, दक्षिण पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल, सहायक पुलिस आयुक्त जगदीश यादव, जामिया नगर थाने के एसएचओ उपेंद्र सिंह समेत कई अधिकारी, पुलिसकर्मी और इलाके के गणमान्य लोग मौजूद थे।

गौरतलब है कि प्‍लागिंग दौड़ में प्‍लागिंग करते हुए धावक दौड़ते समय फिटनेस के साथ-साथ आसपास पड़े प्‍लास्टिक और अन्‍य कचरे की सफाई भी करते चलते हैं। यह दौड़ आज राजधानी दिल्‍ली में कई स्‍थानों सहित देश भर में में आयोजित की गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it