प्रेम संबंध में गई मेजर की पत्नी की जान
दिल्ली के कैैंट इलाके में एक सेना अधिकारी की पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने अहम सबूत इकट्ठा किए हैं। दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी एक अन्य अफसर मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया

नई दिल्ली। दिल्ली के कैैंट इलाके में एक सेना अधिकारी की पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने अहम सबूत इकट्ठा किए हैं। दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी एक अन्य अफसर मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया। मेजर निखिल हांडा से पूछताछ में प्रेम प्रसंग के मामले की पुष्टि हुई है। पुलिस ने बताया कि मेजर निखिल हांडा मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा से प्रेम करने लगा था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन शैलजा ने जब शादी से इनकार कर दिया तो गुस्से में निखिल ने चाकू से गला रेतकर शैलजा की हत्या कर दी।
दोनों परिवारों के बीच थे अच्छे संबंध
दरअसल मेजर निखिल और मेजर अमित द्विवेदी के परिवार के बीच पिछले तीन साल से अच्छे संबंध थे। दीमापुर में पोस्टिंग के दौरान दोनों मेजर्स के बीच पारिवारिक संबंध बढ़े। लेकिन इस बीच मेजर निखिल का झुकाव शैलजा की ओर बढ़ता ही चला गया। घटना वाले दिन यानी शनिवार की सुबह भी मेजर निखिल ने शैलजा को कॉल की थी और मिलने के लिए बुलाया था। मेजर अमित द्विवेदी को भी अपनी पत्नी और मेजर निखिल के बीच संबंधों के बारे में पता था।
सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्डिंग से सुलझी गुत्थी
पुलिस ने बताया कि मृतका शैलजा के मोबाइल की डीटेल्स जब खंगाली गईं तो पता चला कि मेजर निखिल ने शैलजा को ढेर सारे कॉल किए थे। ज्यादा कॉल किए जाने की वजह से पुलिस को मेजर निखिल पर पहला शक हुआ। पुलिस ने जब मेजर निखिल से संपर्क करने की कोशिश की तो पुलिस को समझ आया कि वह भागने की कोशिश कर रहा है, जिससे पुलिस का मेजर निखिल पर शक और बढ़ गया।
शव पर गाड़ी भी चढ़ाई गई थी
गौरतलब है कि शनिवार को पश्चिम दिल्ली के कैंट मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार को दिनदहाड़े मेजर की पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला के कपड़े बुरी तरह से फटे हुए थे। जांच में पता चला कि हत्या के बाद शव पर गाड़ी भी चढ़ाई गई थी। शाम के समय घटना से अनजान महिला के पति मेजर अमित द्विवेदी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे।
शैलजा को षड़यंत्र के तहत बुलाया गया
पुलिस का कहना है कि मेजर निखिल ने अपने बेटे के इलाज के लिए उसे खासतौर पर दिल्ली के कैैंटोनमेंट में स्थित आर्मी बेस हॉस्पिटल में इसलिए भर्ती करवाया था, ताकि उसे शैलजा से मिलने का बहाना मिल सके। वह खुद अपने माइग्रेन का इलाज यहीं से करवा रहा था।


