Top
Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा की विपक्षी दलों पर बड़ी स्ट्राइक, दूसरे दलों के 174 कार्यकर्ता पार्टी में शामिल

हरियाणा के झज्जर जिले के बादली विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने आज बड़ी स्ट्राईक जब दूसरे दलों के लगभग 174 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

भाजपा की विपक्षी दलों पर बड़ी स्ट्राइक, दूसरे दलों के 174 कार्यकर्ता पार्टी में शामिल
X

बादली/झज्जर। हरियाणा के झज्जर जिले के बादली विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने आज बड़ी स्ट्राईक जब दूसरे दलों के लगभग 174 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की उपस्थिति में जहांगीरपुर, सूहरा, कलोई, पाहसौर और कोट गांवों के 174 लोगों ने अपने पुराने दलों को अलविदा कहते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मार्किट कमेटी झज्जर के चेयरमैन लीलू लाडपुर के अलावा इंद्रजीत सूहरा और पूर्व सरपंच सूबे सिंह के प्रयासों से भाजपा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा पार्टी में आस्था जाहिर की। धनखड़ ने इस अवसर पर पार्टी में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए उन्हें कमल के फूल की माला पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई।

धनकड़ ने दूसरे दलों के भाजपा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान प्रदान किया जाएगा। उन्होंने इन कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में भारत को सशक्त बना रहे हैं उसी तरह बादली विधानसभा क्षेत्र में वे पूरी ताकत के साथ पार्टी को मजबूत बनाएं।

उल्लेखनीय है कि झज्जर जिले में अलग-अलग राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला बीते कई दिनों से लगातार जारी है जिसके चलते राज्य विधानसभा चुनावों से पहले अन्य दलों की अपेक्षा भाजपा का मनोबल बढ़त पर है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it