जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 8 की मौत, 30 से ज्यादा घायल
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली के भीषण सड़क हादसा हो गया है

श्रीनगर। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली के भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां यात्रियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी है। घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार का माहौल पैदा हो गया है। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य चलाया और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
बस हादसे का शिकार हुए लोग वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे। बस अमृतसर से कटरा के लिए निकली थी। झज्जर कोटली के पास एक पुल पर ड्राइपर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। इसके चलते बस पुल से खाई में गिर गई। बस में 75 लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है।
जिसमें से कुछ ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं कुछ को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। वहीं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


