यादें 2016 - नौसेना-वायुसेना की उपलब्धियां
यादें 2016 - नौसेना-वायुसेना की उपलब्धियां - केन्द्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा 21 नवम्बर को देश में निर्मित सबसे उन्नत तकनीक के युद्धपोत आईएनएस-चैन्नई को भारतीय नौसेना में कमीशन प्रदान किया

नौसेना-वायुसेना की उपलब्धियां
- नौसेना में शामिल हुए आईएनएस चैन्नई
केन्द्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा 21 नवम्बर को देश में निर्मित सबसे उन्नत तकनीक के युद्धपोत आईएनएस-चैन्नई को भारतीय नौसेना में कमीशन प्रदान किया गया।
- आर्यमान और अतुल्य पोत भारतीय तटरक्षक बल में शामिल
गश्ती पोत आर्यमान और अतुल्य को 21 अक्टूबर को भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) में शामिल किया गया। 20 तेज गश्ती पोतों की शृंखला में आर्यमान 18वां और अतुल्य 19वां गश्ती पोत हैं।
- आईएनएस-तिहायू नौसेना में शामिल
कार निकोबार श्रेणी का एक वॉटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट आईएनएस-तिहायू 19 अक्टूबर को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।
- आईएनएस-मोरमुगाओ का जलावतरण
देश के सर्वाधिक शक्तिसम्पन्न युद्धपोत आईएनएस-मोरमुगाओ को 17 सितम्बर को जलावतरित किया गया।
- आईएनएस-कलवारी का समुद्री परीक्षण
स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली पनडुब्बी आईएनएस-कलवारी का 1 मई पहली बार समुद्री परीक्षण किया गया। स्वदेश निर्मित इस पनडुब्बी की मझगांव डाक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल), मुंबई में बनाया गया है।
- आईएनएस-कदमत्त का जलावतरण
स्वदेशी तकनीक से निर्मित आईएनएस-कदमत्त का 7 जनवरी को विशाखापट्टनम के नौसेना गोदी से नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आरके धवन ने जलावतरण किया।
- स्वदेशी ड्रोन विमान रुस्तम-2 का सफल परीक्षण
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा 16 नवम्बर को लम्बे समय तक मुकाबला करने में सक्षम मानवरहित लड़ाकू हवाई रुस्तम-2 (तपस 201) की पहली सफल परीक्षण-उड़ान का संचालन किया गया।
- वायु सेना में शामिल हुआ तेजस
एचएएच द्वारा 1 जुलाई को बंगलुरु स्थित एयरक्राफ्ट सिस्टम टेस्टिंग एस्टैबलिशमेण्ट में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में देश में बने हल्के लड़ाकू विमान तेजस की पहली स्क्वॉड्रन को भारतीय वायु सेना में सौंप दिया गया।
- भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए आईसीजीएस-सारथी
भारतीय तटरक्षक बल में 9 सितम्बर आईसीजीएस-सारथी को शामिल किया गया।
- भारतीय वायु सेना में पहली बार महिला पायलट शामिल
भारतीय वायु सेना ने 18 जून को पहली बार तीन महिला पायलटों को कमीशन प्रदान किया है।
- स्वदेशी हैवीवेट टॉरपीडो वरुणास्त्र नौसेना में शामिल
स्वदेशी तकनीक से निर्मित हैवीवेट ऑरपीडो वरुणास्त्र को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया है।


