प्रमुख नालों को फिर से स्वच्छ जल चैनलों में परिवर्तित किया जाएगा : भारद्वाज
दिल्ली के बाढ़ एवं सिचाई मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल सरकार नजफगढ़ नाले समेत सभी प्रमुख नालों को फिर से स्वच्छ जल चैनलों में परिवर्तित करेगी

नई दिल्ली। दिल्ली के बाढ़ एवं सिचाई मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि केजरीवाल सरकार नजफगढ़ नाले समेत सभी प्रमुख नालों को फिर से स्वच्छ जल चैनलों में परिवर्तित करेगी।
श्री भारद्वाज ने आज नजफगढ़ नाले की सफाई का निरीक्षण के बाद अधिकारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि केवल उपचारित सीवेज को यमुना में छोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा नजफगढ़ नाले समेत सभी प्रमुख नालों को फिर से स्वच्छ जल चैनलों में परिवर्तित किया जा रहा है। दिल्ली जल बोर्ड अपने विभिन्न एसटीपी व डीएसटीपी के माध्यम से नजफगढ़ नाले में गिरने वाले दर्जनों नालों के पानी को ट्रीट कर रही है। नजफगढ़ ड्रेन की सफाई से पानी का बहाव बेहतर होगा। साथ ही मच्छरों का प्रकोप कम होगा, जिससे जनता को मच्छरजनित बिमारियों से राहत मिलेगी। हम्प को हटाने के बाद पहले की तुलना में ज्यादा जल्द पानी का डिस्चार्ज यमुना में पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते कुछ वर्षों में सरकार के हर बजट में खासकर यमुना नदी की सफाई के लिए हजारों करोड़ रुपए का योगदान किया है। इसी का नतीजा है कि आज दिल्ली के अंदर बड़े नालों में गिरने वाले छोटे नालों को ट्रैप करके सीवर ट्रीटमेंट प्लांट्स में ट्रीट किया जा रहा है ताकि सीवेज की गंदगी सीधे यमुना नदी में न पहुंचे और केवल साफ पानी ही यमुना नदी तक पहुंचाया जाए।


