प्रथमिक स्कूल में भी मैथिली की शुरू होगी पढ़ाई : संजय झा
बिहार के जल संसाधन एवं सूचना व जन सम्पर्क मंत्री संजय झा ने सूबे के प्राथमिक विद्यालयों में मैथिली माध्यम में शीघ्र पढ़ाई शुरू कराने की घोषणा की

दरभंगा। बिहार के जल संसाधन एवं सूचना व जन सम्पर्क मंत्री संजय झा ने सूबे के प्राथमिक विद्यालयों में मैथिली माध्यम में शीघ्र पढ़ाई शुरू कराने की घोषणा की।
श्री झा ने मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान के तत्वावधान में रविवार को दरभंगा के एमएलएसएम कालेज के सभागार में आयोजिति मिथिला वैभव सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ और बरसात के दिनों होने वाले अनावश्यक जलजमाव की समस्या के निदान के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है और निर्धारित समय सीमा के अंदर शेष बची समस्याओं का भी जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना मिथिला, मैथिली और मिथिलाक्षर का विकास किए बिहार का सर्वांगीण विकास नहीं किया जा सकता है।
मंत्री ने कहा कि इसके लिए संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल मैथिली भाषा व इसकी धरोहर लिपि मिथिलाक्षर का व्यापक व्यवहार और प्रचार प्रसार निहायत जरूरी है। इसके लिए प्रथम दृष्टया उन्होंने अपने लेटर पैड पर मिथिलाक्षर का व्यवहार शुरू कर दिया है और आगे मैथिली भाषा-साहित्य व मिथिलाक्षर लिपि के प्रचार-प्रसार के लिए वे हर संभव सरकारी मदद के लिए आवाज़ बुलंद करेंगे।


