Top
Begin typing your search above and press return to search.

इण्डस्ट्री और एकेडेमिया के बीच संवाद को निरन्तरता स्थापित करना प्राथमिकता - पी. पचौरी

यूपीआईडी में निदेशक का पदभार सम्भालने के बाद भविष्य के योजनाओं का खींचा रुपरेखा

इण्डस्ट्री और एकेडेमिया के बीच संवाद को निरन्तरता स्थापित करना प्राथमिकता - पी. पचौरी
X

ग्रेटर नोएडा। डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में नये निदेशक प्रो. प्रवीन पचौरी ने कार्यभार ग्रहण किया। स्वागत समारोह के पश्चात उनके द्वारा प्रेस वार्ता किया, जिसमें उन्होंने बारह बिन्दुओं में संस्थान के सम्बन्ध में अपनी प्राथमिकता रखी, जिसमें संस्थान को डिजिटल ट्वीनिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट तकनीकी एवं प्रेक्टिकल जानकारी का केन्द्र बनाना।

डिजिटल मार्केटिग के द्वारा देश के स्टार्टअप्स और एमएनसी को वैश्विक कम्पनियों के समकक्ष खड़ा करना। संस्थान में क्रांफ्ट उद्योग में उद्ययमिता एवं प्रशिक्षण हेतु उत्कृष्ट डिजाइनर तैयार करना।

नोएडा प्राधिकरण, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यूपीएसआईडीसी आदि सरकारी संस्थानों के लिए कंसल्टेंसी प्रदान करना। हैडिक्राफ्ट के कारीगरों एवं व्यापारियों द्वारा शुरू किये गये स्टार्टप्स को कंसल्टेंसी प्रदान करना।

कारीगरों के कार्य स्थल पर पहुंच कर उनके आवश्यकता एवं समस्याओं को समझना एवं उनका समाधान करना। रिसोर्स सेंटर को तैयार करना जो कि हैडिक्राफ्ट कारीगर एवं नये उद्यमियों का अध्यापक, छात्र, एनजीओ आदि के साथ समन्वयन करा सके।

हैडिक्राफ्ट की परीयोजनाओं के लिए नीति निर्धारण के क्षेत्र में सरकार को परामर्श देना। इण्डस्ट्री और एकेडेमिया के बीच संवाद को निरन्तरता स्थापित करना। उत्तर प्रदेश के उत्पादों को एक ब्रांड की पहचान देना। कारीगरों के बीच एक सपोर्ट कलस्टर तैयार करना।

संस्थान को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त संस्थानों के साथ सम्बद्ध करना। निदेशक ने संस्थान के सभी अधिकारियों, संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की और संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it