Top
Begin typing your search above and press return to search.

मैनपाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हरसंभव प्रयास-बघेल

अम्बिकापुर ! छत्तीसगढ़ के सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा है कि मैनपाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए हर संम्भव प्रयास किये जायेंगे।

मैनपाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हरसंभव प्रयास-बघेल
X

अम्बिकापुर ! छत्तीसगढ़ के सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा है कि मैनपाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए हर संम्भव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा से लेकर बस्तर तक के पर्यटन स्थलों का विकास करने के लिए केन्द्र सरकार से 100 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत कराई गई है। श्री बघेल सरगुजा जिले के मैनपाट में तीन दिवसीय रंगारंग मैनपाट महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
पर्यटन मंत्री श्री बघेल ने मैनपाट महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए सरगुजा संभाग के कमिश्नर टीसी महावर एवं कलेक्टर भीम सिंह को बधाई देते हुए कहा कि मैनपाट का और बेहतर विकास हो ताकि मैनपाट का नाम देश-दुनिया में विख्यात हो। उन्होंने कहा कि मैनपाट की ख्याति बढ़ाने के लिए इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए स्वीकृत 100 करोड़ रूपये की राशि से मछली प्वाइन्ट, मेहता प्वाइन्ट, टाईगर प्वाइन्ट एवं ददली प्वाइन्ट आदि स्थलों का विकास कराया जायेगा।
पर्यटन मंत्री श्री बघेल ने कहा कि पर्यटन स्थलों में मैनपाट की एक अलग पहचान है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरगुजा सांसद कमलभान सिंह ने कहा कि मैनपाट कार्निवाल के रूप में शुरू किया गया था जो निरंतर हर वर्ष भव्यता के साथ आयोजित किया जाता है। उन्होंने मैनपाट महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। सांसद ने कहा कि इस तीन दिवसीय रंगारंग महोत्सव में विभिन्न स्थानों के कलाकार आकर यहां अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां दी है। सीतापुर क्षेत्र के विधायक अमरजीत भगत ने कहा कि मैनपाट एक बहुत अच्छा पर्यटन केन्द्र है और यहां बिसरपानीए पंडरीपानी सहित कई अनेक मनोरम स्थल हैं तथा पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां मोटल भी खोले गये हैं। उन्होंने मैनपाट महोत्सव के आयोजन के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि मैनपाट को और अधिक सुंदर बनाने के लिए यहां के जंगलों की रक्षा करना आवश्यक हैं। सरगुजा जिले के कलेक्टर भीम सिंह ने इस तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव में दूर-दूर से आये अपनी कला की छटा बिखेरने वाले कलाकारों और उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए मैनपाट महोत्सव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि मैनपाट में टूरिस्टों की सुविधा के लिए टूरिस्ट गाईड रखे जायेंगे और उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी दिलाया जायेगा, ताकि वे बाहर से आने वाले टूरिस्टों को बेहतर जानकारी दे सकें। कलेक्टर ने कहा कि मैनपाट आने.जाने वालों की सुविधा के लिए सिटी बस चलायें जायेगी और सडक़ों का निर्माण कराया जायेगा। इस अवसर पर अनिल सिंह मेजर, राज्य सहकारी बैंक के संचालक मण्डल के सदस्य अखिलेश सोनी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पति बाई एक्का, सरगुजा संभाग के कमिश्नर टीसी महावर, पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरएस नायक, अपर कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, वनमण्डलाधिकारी मोहम्मद शाहिद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मैनपाट महोत्सव के समापन अवसर पर पद्मश्री अनुज शर्मा, तिब्बती डांस गु्रप, कलकता रॉक डांस गु्रप और प्रियंका ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके साथ ही प्राथमिक शाला माझापारा नर्मदापारा द्वारा छत्तीसगढ़ी डांस, प्राथमिक शाला गुरूकुल नर्मदापुर द्वारा नागपुरी डांस, शासकीय बहुउच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा फनी डांस, डबलू जोन सीतापुर द्वारा डांस, साई बाबा महाविद्यालय द्वारा डांस, जेडीएक्सआर स्टार गु्रप सीतापुर द्वारा डांस, एचव्ही संस्कार महाविद्यालय सीतापुर द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, माध्यमिक शाला कस्तूरबा आश्रम नर्मदापुर द्वारा बेटी बचाओं और बेटी बढ़ाओं नाटक, डबलू जोन सीतापुर नेपाली डांस, फ्रेेड्स आर गु्रप अम्बिकापुर द्वारा बम-बम बोले डांस, स्वपनिल जायसवाल द्वारा गीत, शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर द्वारा कर्मा नृत्य, जागृति विद्या मंदिर जमगला लखनपुर द्वारा लोक नृत्य, एचीवर पल्बिक स्कूल लखनपुर द्वारा रिमिक्स गाने पर डांस, साई बाबा महाविद्यालय अम्बिकापुर द्वारा सरगुजा एवं छत्तीसगढ़ी कल्चर पर आधारित डांस, शार्प स्कूटर रवि अम्बिकापुर द्वारा फ्रीस्टाईल डांस, माध्यमिक शाला कापापारा कोट मैनपाट द्वारा डांस, वैभव दुबे अम्बिकापुर द्वारा गीत, माध्यमिक शाला कन्या नर्मादापुर द्वारा जलवा, जलवा हिन्दी डांस, साई बाबा महाविद्यालय अम्बिकापुर द्वारा फ्रीस्टाईल स्टेट के साथ डांस, फ्रेड्स आर गु्रप अम्बिकापुर द्वारा नशामुक्ति डांस के माध्यम से अभिव्यक्ति एवं इविल आर गु्रप रोहित अम्बिकापुर द्वारा फ्रीस्टाईल डांक की प्रस्तुति दी जायेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it