मेन ड्रा के मैच आज से
आल इंडिया टेनिस संघ के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा 20 मार्च से 24 मार्च तक व्हीआईपी क्लब शंकर नगर में आल इण्डिया वेटेरन टेनिस टूर्नामेंट 35+, 45+, 55+, का आयोजन किया जा रहा है।

रायपुर। आल इंडिया टेनिस संघ के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा 20 मार्च से 24 मार्च तक व्हीआईपी क्लब शंकर नगर में आल इण्डिया वेटेरन टेनिस टूर्नामेंट 35+, 45+, 55+, का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश भर से लगभग सभी राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे।
इस प्रतियोगिता का साइन इन 19 मार्च को व्हीआईपी क्लब में 12 से 2 के मध्य सम्पन्न हुआ। जिसमें 35+ में 28, 45+में 24, 55+13 खिलाड़ियों ने साइन इन किया। 35+ में अविनाश कंवर उत्तराखंड के प्रथम वरीयता पर है। 45+ में योगेश कोहली हरियाणा प्रथम एवं राजेश पाटिल छग के द्वितीय वरीयता पर है। 55+ए संजय कुमार केरल एवं नरेश खत्री राजस्थान द्वितीय वरीयता पर है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश के खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े एवं खेल सचिव सोनमणि बोरा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया करेंगे। मैन ड्रा के मैचेस सोमवार प्रात: 8 बजे से आरम्भ होंगे। इस प्रतियोगिता की प्राइज मनी 1.5 लाख रुपए है। इस प्रतियोगिता को समापन करने हेतु प्रबीन कुमार नायक ओरिसा आयटा व्हाइट बैज रेफरी, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान होंगे। टूर्नामेंट डायरेक्टर संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा है।


