दवा व्यवसायी के हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
झारखंड में देवघर शहर के दवा व्यवसायी विनोद वाजपेयी हत्याकांड के मुख्य आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है

देवघर। झारखंड में देवघर शहर के दवा व्यवसायी विनोद वाजपेयी हत्याकांड के मुख्य आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि 08 दिसंबर को दवा व्यवसायी विनोद वाजपेयी प्राइवेट बस स्टैंड के समीप अपनी दवा दकान में बैठे हुये तभी अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस सिलसिले में पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही थी। इस सिलसिले में 16 दिसंबर को हत्याकांड में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था जबकि मुख्य अरोपी केशव फरार था।
सूत्रों ने बताया कि विनोद वाजपेयी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त केशव दुबे को पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने आज गिरफ्तार कर लिया है। केशव को जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी तिवारीडीह गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


