खोड़ा में तीन साल के बच्चे को लेकर फरार हुई नौकरानी
मामला खोड़ा कलोनी का है जहां एक नौकरानी 3 साल के बच्चे के साथ फरार हो गई है
गाजियाबाद (देशबन्धु)। मामला खोड़ा कलोनी का है जहां एक नौकरानी 3 साल के बच्चे के साथ फरार हो गई है। जिसमे बच्चे और नौकरानी की खोजबीन जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खोड़ा कालोनी के संगम पार्क में रजनी नाम की महिला अपने 3 साल के बच्चे चिराग के साथ किराये के मकान में रहती थी।
रजनी के घर में एक नौकरानी है जिसका नाम राधा है ओर वो उसके घर मे काम करने आती थी। नौकरानी राधा ने चिराग को बहला-फुसला कर अपने साथ ले कर गायब हो गई है। जिस पर बच्चे की मां रजनी जब घर आई तो उसका बच्चा चिराग व नौकरानी दोनो गायब मिले जिस पर महिला ने काफी खोजबीन की पर नौकरानी व बच्चा दोनो नही मिले।
इस पर खोड़ा थानाध्यक्ष का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है बच्चा व नौकरानी की तलाश जारी है दोनो को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा ।ओर वही रजनी ने गुहार लगाईं है अगर राधा कही दिखाई दे तो पुलिस को जरूर बताइये। जिससे की बच्चे को खोजा जा सके और नौकरानी पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।


