महोबा: परिवहन अधिकारी ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान
उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में खनन माफिया के गुर्गों द्वारा किये गए जानलेवा हमले में परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी और उसकी टीम ने गाड़ी से कूदकर जान बचायी।

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में खनन माफिया के गुर्गों द्वारा किये गए जानलेवा हमले में परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी और उसकी टीम ने गाड़ी से कूदकर जान बचायी।
अपर पुलिस अधीक्षक वंशराज यादव ने बताया कि राजमार्ग 86 में रामश्री महा विद्यालय के पास कल रात परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी ए0के0 सिंह अपने स्टाफ के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे।
इस बीच मध्य प्रदेश की ओर से बालू लाद कर आ रहे ओवरलोड डम्फर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मारकर उन्हे कुचलने की कोशिश की।
कार के चालक, यात्री कर अधिकारी तथा उनके गार्डो ने गाड़ी से कूद कर किसी प्रकार अपनी जान बचाई।
डम्फर का चालक भी चलती गाड़ी से कूद कर भाग गया। क्लीनर ने किसी प्रकार ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका। उन्होंने बताया कि डम्फर के क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है। डम्फर को सीज कर दिया गया है।पकड़ा गया वाहन लखनऊ का बताया जा रहा है।पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


