महोबा: छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में पालीटेक्निक के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में पालीटेक्निक के एक छात्र ने फांसी लगाकर
आत्महत्या कर ली।
पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने आज यहां बताया कि कल रात नवदिया नवाजपुरा निवासी बाबूलाल का 18 वर्षीय पुत्र रामबृक्ष राजकीय पालीटेक्निक महोबा में प्रथम वर्ष का छात्र था।
वह यहां फतेहपुर बजरिया में किराये के मकान में रह रहा था। सुबह काफी समय तक कमरे में किसी प्रकार की हलचल न होने पर मकान मालिक ने संदेह व्यक्त करते हुए मामले की पुलिस को सूचना दी।
पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़ भीतर घुसी तो छात्र का शव छत के कुंडे से फंदे पर लटका मिला।
उन्होंने बताया कि छात्र के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं है। मृतक छात्र के साथियों तथा भवन स्वामी से भी प्रकरण में पूछताछ की गई है लेकिन वे भी कोई जानकारी नहीं दे पाये।
शव पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की छानबीन की जा रही है। छात्र के माता पिता को घटना की सूचना देकर बुलाया गया है।


