महोबा: पुलिस जल्द होगी हाइटेक
उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के महोबा जिले में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिये पुलिस महकमे को हाईटेक कर नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकी से लैस किया जाएगा
महोबा। उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के महोबा जिले में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिये पुलिस महकमे को हाईटेक कर नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकी से लैस किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में शासन को एक प्रस्ताव प्रेषित कर यहां वैज्ञानिक यूनिट की स्थापना और आवश्यक संसाधन मुहैया कराए जाने की अनुशंसा की गई है। पुलिस अधीक्षक अनीश अहमद अंसारी ने बताया कि पुलिस के आधुनिकीकरण के क्रम में जिले में प्रमुखता से होने वाले अपराधों की प्रवत्ति के मद्देनजर यहां फिंगर प्रिंट अन्वेषण अनुभाग, डॉग स्क्वायड समेत विभिन्न सुविधाओ की अवस्थापना की आवश्यकता पाई गई है जिसके लिए शासन को प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया गया है।
आधुनिक संसाधनों से लैस होने पर पुलिस को यहां घटनाओ का वैज्ञानिक तरीके से पर्यवेक्षन करने तथा वास्तविक अपराधियो को पकड़ने में मदद मिलेगी। साथ ही अपराधिक वारदातों पर भी अंकुश लगेगा।
अंसारी ने बताया कि कई बार मुकदमा गवाहों के मुकर जाने के कारण पुलिस तमाम खतरनाक अपराधियों को उनके किये की सजा नहीं दिला पाती और अभियुक्त दोषमुक्त होकर बरी हो जाता है, लेकिन वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्र किए जाने पर पुलिस का पक्ष मजबूत होगा। पर्यवेक्षन मशीनों और विशेषज्ञ के उपलब्ध रहने पर किसी भी घटना में अपराधी और गवाहों के फिंगर प्रिंट समेत अन्य साक्ष्य समय से जुटाये जा सकेंगे।


