महोबा: पुलिस ने नर कंकाल बरामद किये
उत्तर प्रदेश में महोबा के महोबकंठ क्षेत्र में पुलिस ने एक नर कंकाल बरामद किया है।

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के महोबकंठ क्षेत्र में पुलिस ने एक नर कंकाल बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक वंशराज यादव ने यहां बताया कि कनकुआ गांव में सौर ऊर्जा प्लांट के पास पहाड़ी पर पुलिस ने कल शाम ग्रामीणों की सूचना पर मानव अवशेष( नरकंकाल) बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके पर एक अवैध तमंचा, 2 जीवित कारतूस, मोटरसाइकिल के अलावा व्यक्ति के कपड़े और पहचान पत्र आदि भी प्राप्त हुए है। बरामद किये गए सामान से पुलिस मृतक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नर कंकाल के पास से बरामद हुए दस्तावेजो के आधार पर पुलिस द्वारा शुरू की गई प्राथमिक छानबीन की सुई सीमावर्ती मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले तक पहुंची है। आधारकार्ड से मृतक की शिनाख्त मलहरा निवासी 22 वर्षीय युवक अर्जुन यादव के रूप में की गई है।
मलहरा पुलिस के अनुसार मृतक प्रेम प्रसंग के चलते दो अप्रैल को अपने पड़ोस में रहने वाली 21 वर्षीय
युवती अनुराधा को भगा ले गया था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है। अर्जुन द्वारा कुछ दिनों पूर्व
अपने परिजनों को फोन करके प्रेमिका की हत्या करने के बाद स्वयं के आत्महत्या करने की बात कही गई
थी।
उन्होंंने बताया कि बरामद कंकाल को परीक्षण के लिए भेजा गया है कि यह कंकाल युवक अर्जुन का है अथवा युवती अनुराधा का। मामले में छतरपुर पुलिस से संपर्क साधा गया है।


