महोबा : नाले में कार बह जाने से चिकित्सक की मौत
उत्तर प्रदेश में महोबा के खन्ना क्षेत्र में नाले में एक कार बह जाने से उसमें सवार चिकित्सक की पानी मे डूबकर मृत्यु हो गयी
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के खन्ना क्षेत्र में नाले में एक कार बह जाने से उसमें सवार चिकित्सक की पानी मे डूबकर मृत्यु हो गयी। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने आज यहां बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (खन्ना) में तैनात डा0 बी़ के़ मिश्रा कल देर रात तेज बारिश में अपनी कार में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे।
रास्ते में एक नाले पर बने पुल पार करते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर पानी के तेज बहाव के चलते नाले में बह गई। इस हादसे में चिकित्सक की डूब जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
घटनास्थल हमीरपुर और महोबा जिलो की सीमा पर होने के कारण दोनों जिलों के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुँच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
उन्होंने बताया कि चिकित्सक का शव तड़के गोताखोरों ने करीब डेढ़ किलोमीटर दूर नाले से बरामद किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


