Begin typing your search above and press return to search.
महोबा: ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान
उत्तर प्रदेश के महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र में आज एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र में आज एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि बरीपुरा रेलवे स्टेशन के निकट एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
उसकी शिनाख्त डहर्रा गाँव निवासी जयराम के रूप में हुई।परिजनों के मुताबिक जयराम की पत्नी अपने मायके जाने की जिद कर रही थी लेकिन इन दिनों फसल कटाई का काम चलने के कारण वह उसे जाने को मना कर रहा था।
जयराम की पत्नी अपनी मनमानी करते हुए कल जब मायके चली गई तो वह इस बात से खासा आहत हुआ और आज तड़के गाँव के पास से गुजर रही रेल लाइन पर पहुंचा और बांदा से झांसी जा रही शटल ट्रेन के आगे कूद गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मामले की जांच की जा रही है।
Next Story


