Begin typing your search above and press return to search.
महोबा: कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में महोबा के कुलपहाड़ क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक किसान ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के कुलपहाड़ क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक किसान ने कुएं में कूदकर
आत्महत्या कर ली।
अपर पुलिस अधीक्षक वंशराज यादव ने बताया कि लमोरा गांव निवासी किसान हरदयाल सात बीघा जमीन का काश्तकार था।
सूखे के चलते 2013 में उसने खेती के लिए क्रेडिट कार्ड पर बैंक से 72 हजार रुपये कर्ज ले लिया था।
जिसकी अदायगी नहीं कर पा रहा था।
सरकार द्वारा किसानों का एक लाख रुपये तक कृषि ऋण माफ किये जाने की योजना का किन्हीं कारणों से उसे लाभ नहीं मिल सका। जिससे वह काफी चिंतित रहता था।
यादव ने बताया कि मृतक किसान के पुत्र देवी चरन द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि अन्ना जानवरों से फसल की रखवाली के लिए हरदयाल कल शाम खेतों पर ही था, तभी वहां मौजूद कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story


