महोबा में एक युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में गोली लगने से मौत
उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र में एक युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गयी

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र में एक युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गयी है।
पुलिस उप अधीक्षक वंशराज सिंह ने गुरुवार को बताया कि भटेवरा कलां गांव में पुष्पेंद्र यादव (21) घर मे अकेला था। उसके परिवार के अन्य लोग मूंग तथा उर्द की फलियों की तुड़ाई होने के कारण खेत मे बने झोपड़े में ही सोये थे।
मध्य रात्रि में एकाएक गोली चलने की आवाज सुनकर जागे आसपास के निवासियो ने घटना की जानकारी की तो पुष्पेंद्र का उसके ही मकान के आंगन में पड़ा रक्तरंजित शव देखकर पुलिस को सूचना दी। ।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक के शव के समीप ही पुलिस ने एक देशी तमंचा पड़ा पाया है। इससे युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने की आशंका ब्यक्त की जा रही है हालांकि मृतक के परिजन इसे खारिज कर घटना को रंजिशन की गई हत्या करार दे रहे है।
पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि मृतक कुछ दिन पूर्व ही छेड़खानी के एक मामले में जेल से छूट कर बाहर आया था।


