महोबा: दलित युवती ने फांसी लगाकर दी जान
उत्तर प्रदेश में महोबा के महोबकंठ क्षेत्र में एक दलित युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के महोबकंठ क्षेत्र में एक दलित युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस उप अधीक्षक अब्दुल सलाम ने बताया कि भूरा गांव के भगवानदास अहिरवार की 18 वर्षीय पुत्री रबिता निकटवर्ती मध्य प्रदेश के हरपालपुर स्थित बालिका इंटर कालेज की छात्रा थी। उसने इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा दी थी। जिसका कल ही परिणाम घोषित किया गया था।
छात्रा के अंग्रेजी विषय में बेहद कम अंक होने के कारण उसे अनुत्तीर्ण घोषित किया गया था। इस बात से वह बुरी तरह आहत हुई और गत रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका का शव उसके कमरे में फांसी से उतरवाया। मृतका के पिता ने रबिता के आत्महत्या करने का कारण गत 24 अप्रैल को पानी भरने के विवाद में गांव की कुछ महिलाओं द्वारा सार्वजनिक तौर पर उसकी जमकर मारपीट करने की घटना बताई है।
इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से छात्रा अत्यंत दुखी थी। पुलिस आत्महत्या की घटना की जांच कर रही है।


