महोबा: अवैध खनन करने वाले 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के महोबा में ग्रेनाइट के अवैध खनन करने वाले 23 लोगों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

महोबा। उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के महोबा में ग्रेनाइट के अवैध खनन करने वाले 23 लोगों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इनमें मौके पर पकड़े गए दस लोगों को जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के डहर्रा स्थित ग्रेनाइट खदान में अवैध खनन की शिकायतों पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं खान निरीक्षक ईश्वर चंद्र ने भारी पुलिस बल के साथ कल रात औचक छापामारी की थी। जिसमें मौके से डेढ़ दर्जन एलएनटी, कम्प्रेसर मशीने डम्फर, ट्रेक्टर आदि उपकरणों के अतिरिक्त दस व्यक्ति भी पकड़े गए।
उन्होंने बताया कि इनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाते हुए खनिज चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है तथा उन्हें जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा छापे के दौरान बरामद किये गए सभी खनन उपकरणों को सीज कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में खान निरीक्षक ईश्वर चंद्र की तहरीर पर पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 370, 411, 84/21 व 1963 के नियम 3 और 60 खनिज अधिनियम में दर्ज किए गए मुकदमे में खरेला के ब्रजकिशोर, श्याम साहू इमलिया हमीरपुर, सतीश शाह पहाड़ी, सुरेश काली पहाड़ी, धर्मपाल कीरतपुरा, कृष्ण कुमार राज कुशवाहा व अकील टीकामऊ, सत्तू महराज तथा कमल सिंह को नामजद किया गया है जबकि 13 अन्य अज्ञात के रूप में दर्ज किए गए है। आरोपियों के विरुद्ध यूपी कोका के तहत कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है।


