मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित महेश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद थोरा गांव के पास से किया गिरफ्तार
कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जहांगीरपुर में सोमवार को एक अधेड व्यक्ति द्वारा चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना किये जाने का मामला प्रकाश में आया है

जेवर। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जहांगीरपुर में सोमवार को एक अधेड व्यक्ति द्वारा चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मासूम बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया जहां से उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहांगीरपुर के एक मौहल्ला निवासी एक व्यक्ति किराये के मकान में रहते हैं तथा उन्हीं के पडौस में एक मकान खाली पडा हुआ है। आरोप है कि सोमवार दोपहर को पडौस का रहने वाला एक अधेड व्यक्ति चार वर्षीय मासूम बच्ची को बहलाफुसला कर खाली पडे हुये मकान में ले गया जहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मासूम बच्ची की चीख पुकार सुनकर पीडित स्वजन व पडौस के लोग मौके पर पहुचे तो उन्होने बच्ची को लहुलुहान अवस्था में पाया तथा लोगों को देखकर आरोपित मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने मासूम बच्ची को जेवर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां से उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मंद बुद्धि बताया जा रहा आरोपित- नगर वासियों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित मंदबुद्धि का अधेड व्यक्ति है। पुलिस का कहना है कि पीडिता को उपचार के लिये भर्ती कराने के बाद पुलिस ने पीडित स्वजनों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
लोगों में आक्रोश- मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना से नगर के लोगों में आक्रोश व्याप्त है तथा कस्बे के लोगों ने घटना की निंदा करते हुये आरोपित के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की है।


