पाकिस्तानी गोलीबारी में महिला की मौत पर जताया दुख: महबूबा
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुंछ जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक महिला की मौत पर दुख जताया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुंछ जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक महिला की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संवाद शुरू होने के बाद ही सीमावर्ती क्षेत्रों में मौतों पर रोक लगेगी।
मुफ्ती ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, “पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की आेर से हुई गोलीबारी में 45 वर्षीय महिला की मौत के बारे में सुनकर दुखी हूं। हमें भविष्य में एेसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आपसी संवाद शुरू करना चाहिए।”
गौरतलब है कि पाकिस्तान की आेर से पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास कल शाम हुई गोलीबारी और मोर्टार हमले में एक महिला की मौत हो गयी।
पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास केजी सेक्टर में बिना किसी उकसावे के छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार हमले भी किए थे।


