बारामूला में आतंकवादियों द्वारा तीन युवकों की हत्या से महबूबा मुफ्ती परेशान
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बारामूला में आतंकवादियों के द्वारा तीन युवकों की हत्या से वह परेशान हैं जबकि उमर अब्दुल्ला अलगाववादियों से निंदा करने की मांग कर रहे हैं

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बारामूला में आतंकवादियों के द्वारा तीन युवकों की हत्या से वह परेशान हैं जबकि मुख्य विपक्षी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला अलगाववादियों से निंदा करने की मांग कर रहे हैं।
मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा 'बारामूला में आतंकवादियों द्वारा तीन नागरिकों की हत्या की खबर सुनकर परेशान हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।'
Distressed to hear of 3 civilians being killed by militants in Baramulla. My deepest condolences to the deceased’s families.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 30, 2018
अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा 'अभी बारामूला में आतंकवादियों ने तीन नागरिकों की हत्या कर दी। मैं देखना चाहूंगा कि अलगाववादी नेता निंदा करेंगे जो वह अक्सर तब करते हैं जब सुरक्षा बलों द्वारा नागरिक मारे जाते हैं।'
3 civilians have been murdered by terrorists in Baramulla just now. I’d like to see the separatist leaders issue the sort of condemnation they usually reserve for when civilians are killed by security forces.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 30, 2018
पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने ट्वीट कर कहा 'बारामूला के पुराने इलाके में आतंकवादियों ने तीन बेगुनाह युवाओं की हत्या कर दी। इससे पता चलता है कि घाटी में आतंकवाद से आम आदमी के जीवन को कितना खतरा है।'
Three innocent young boys brutally gunned down by terrorists in old Baramulla town today evening. This shows how life of a common man is threatened by terrorism in the valley.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) April 30, 2018
गौरतलब है कि बारामूला जिले के पुराने शहर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने कल रात तीन युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी।


